कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना बिल्कुल भी ना भूलें: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहे हैं। 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को भारत में वैक्सीन लगाई जा रही है। भारत में 8 मई 2021 तक 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 (16,94,39,663) लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि जिन भी लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है वो दूसरी डोज लेना बिल्कुल भी ना भूलें क्योंकि वैक्सीन की दूसरी खुराक शरीर में कई गुना प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज स्किप करने वालों की प्रतिरोधक क्षमता उतनी अधिक नहीं होगी। वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि 53,25,000 वैक्सीन डोज जल्द ही राज्यों को दी जाने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here