कोरोना के नए मामलों में राहत जारी, देश में 24 घंटे में मिले 15823 केस

नई दिल्ली,

देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में राहत जारी है. हर दिन कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा है. हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) और विशेषज्ञों की टीम अभी भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डरी हुई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 226 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 3 करोड़ 40 लाख 1 हजार 743 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 लाख 7 हजार 653 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 96,43,79,212 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 50,63,845 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

कड़ों में जानें राज्‍यों में क्‍या है कोरोना की स्थिति

केरल में पांच महीने से ज्यादा समय बाद मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से घटकर 96,646 हो गई. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 7,823 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 106 और मरीजों की मौत हो गई. नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,09,619 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,448 पर पहुंच गई. राज्य में 19 अप्रैल को संक्रमण के 13,644 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,07,330 हो गई थी

महाराष्‍ट्र में कोरोना के 2,069 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आए और 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 2,069 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,81,677 हो गई जबकि 43 और रोगियों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,621 हो गई. अधिकारी ने बताया कि 3,616 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 64,07,936 हो गई. महाराष्ट्र में अब 30,525 उपचाराधीन मामले हैं.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 16 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 16 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,570 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज नौ लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 13 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 16 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से एक, दुर्ग से दो, बालोद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से दो, जांजगीर चांपा से तीन, सुकमा से एक, बीजापुर से एक और अन्य राज्य से एक मामला है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,570 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,810 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 190 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,570 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,961 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।