कोरोना की जाँच और रिपोर्ट समय पर हो: मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों और डॉक्टर्स से कहा है कि समय पर कोरोना संक्रमण की जाँच और निर्धारित अवधि में रिपोर्ट प्राप्त किया जाना सुनिश्चित करे, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को अचानक रेहटी पहुँचे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत मरीजो की स्थिति जानने के साथ 25 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएँ एवं व्यवस्थाएँ देखकर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। हालांकि केंद्र पर न ही कोई व्यक्ति क्वारेंटाइन था और न ही आइसोलेशन में। मुख्यमंत्री चौहान ने यहाँ उपस्थित जनों से अपील की कि वे जनता कर्फ्यू का पूर्णतः पालन करें औऱ तबियत खराब होने या लक्षण दिखने पर तत्काल जाँच करायें। उन्होंने कहा कि दवाई औऱ अन्य व्यवस्थाओं की कोई कमी नही है, जरूरत पड़ने पर और भी व्यवस्था की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में 15 बिस्तर है और सभी मे कन्संट्रेटर से ऑक्सीजन की व्यवस्था है। केन्द्र में 8 मरीज कोरोना का उपचार ले रहे है। मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों के संबंध में उपस्थित डॉक्टरों से विस्तार से चर्चा की और निर्देश दिए कि रेहटी में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर कमिश्नर कवींद्र कियावत सहित वरिष्ठ अधिकारी और कार्तिकेय सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here