कोरबा मेडिकल कालेज का नामकरण कंवर समाज के पुरोधा स्व. प्यारेलाल कंवर के नाम से होगा – सीएम भूपेश बघेल

कोरबा

कोरबा मेडिकल कालेज का नामकरण कंवर समाज के पुरोधा अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व प्यारेलाल कंवर के नाम से किये जाने की घोषणा से छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रति आभार माना स्थानीय लोग और सातगढ़ एवं पांचगढ़ कंवर समाज कोरबा के मांग पर छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  द्वारा कंवर आदिवासी समाज के पुरोधा और अविभाजित मप्र के उप मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर जी के नाम से नामकरण करने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री  के द्वारा कोरबा मेडिकल कालेज के नामकरण स्व प्यारेलाल कँवर जी के नाम से घोषणा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी एवं महासचिव नकुल चंद्रवंशी एवं रायपुर महानगर के अध्यक्ष मनोहर पैकरा ने समाज के पुरोधा के नाम से नामकरण किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कोरबा जिला के ही नही अपितु पूरे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्य में रहने वाले कंवर आदिवासी समाज बहुत खुश है और मुख्यमंत्री के प्रति आभारी है और प्रदेश के 14-15 लाख कंवर समाज के तरफ से कोटि-कोटि बधाई मुख्यमंत्री जी को और कहा कि मुख्यमंत्री  के इस योगदान से कंवर समाज को एक नई पहचान मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here