देहरादून
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है। रविवार को केजरीवाल की ओर से राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वादों के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनको जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो बातें कर रहे हैं वो सिर्फ चुनावी बयानबाजी है, उनका एजेंडा चुनाव जीतने का है ना कि प्रदेश के विकास को लेकर वो गंभीर हैं।
धामी ने कहा कि उनकी पार्टी यानी भाजपा की सरकार में उत्तराखंड में अच्छी बिजली मिल रही है। राज्य के लोग चाहते हैं कि उन्हें बिजली सस्ती और अच्छी मिले वह दोनों काम हो रहे हैं। हम राज्य में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो युवा बेरोजगार है उनकी भर्ती के लिए पहली कैबिनेट में प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं। इसके साथ उनके लिए स्वरोजगार के माध्यम से लाखों रोजगार पैदा करने का काम करेंगे।
केजरीवाल ने क्या कहा है आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। रविवार को देहरादून में मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अगर दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो बिजली के मामले में मैं चार चीजों की गारंटी देता हूं। 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी, पुराने बिल माफ किए जाएंगे, कोई पावर कट नहीं लगेगा, उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। साथ ही कहा कि 24 घंटे बिजली देने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया, लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है। साथ ही कहा कि दोनों पार्टियों ने साल 2000 से एक के बाद एक करके राज्य को लूटने का इंतजाम किया है। सत्ताधारी दल के पास सीएम नहीं है।