केंद्र की भाजपा सरकार नही चाहती छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन सफल हो, कोरोना के खिलाफ जारी जन-जागरूकता अभियान-विकास उपाध्याय

रायपुर,

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व   संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चलाया गया। इस दौरान उपाध्याय ने घर-घर दस्तक दी और लोगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया साथ ही नागरिकों में निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।
क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पहुंच कर नागरिकों को कोरोना से सतर्क रहने था मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इस महामारी से बचने की अपील की । श्री उपाध्याय ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप से बचने इस समय वैक्सीनेशन की जरूरत है, वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में बैठे भ्रम को दूर करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि वैक्सीनेशन से हमारी जान की सुरक्षा होती है इससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में 18 से 44 वर्ष, आयु समूह के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन चल रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए इस समय छत्तीसगढ़ में 13 लाख वैक्सीन उपलब्ध है, हमने केंद्र सरकार से निवेदन किया है की इस वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को लगाने की अनुमति दी जाए। मगर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार नहीं चाहती कि छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन सफल हो इसीलिए वह 13 लाख वैक्सीन को युवा वर्ग के कोटे में कन्वर्ट करने की अनुमति नहीं दे रहा, जबकि राज्य सरकार की स्पष्ट नीति है कि राज्य के प्रत्येक नागरिकों को टीका लगाया जाए, सभी नागरिक स्वस्थ और सुरक्षित रहे यही राज्य की भूपेश बघेल सरकार का संकल्प है, हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता इसी संकल्प को पूरा करने तथा मुख्यमंत्री श्री बघेल के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here