कांग्रेस ने एक करोड़ टीके प्रतिदिन लगाने की मांग की, मुफ्त यूनीवर्शल वैक्सीन लगाये सरकार-कांग्रेस

भोपाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने नेतृत्व में एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस पार्टी का ज्ञापन राजभवन जाकर माननीय राज्यपाल के एडीसी को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि देश में प्रतिदिन एक करोड़ टीके  लगवाने का लक्ष्य केंद्र सरकार को बनाना चाहिए। इस लक्ष्य के बाद भी पूरे देश को वैक्सीन लगाने में लगभग एक साल का समय लगेगा।

कांग्रेस ने ज्ञापन में इस बात का भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों की फिक्र किए बिना  6 करोड़ से अधिक वैक्सीन निर्यात कर दिए थे। उन्होंने एक ही वैक्सीन के तीन दाम रखने को गलत भी बताते हुए सरकार को मुनाफाखोरी से बचने का निर्देश देने की प्रार्थना की है। कांग्रेस ने यह भी मांग की है की मुफ्त यूनिवर्सल वैक्सीनेशन करके देश की जनता को इस महामारी से बचाया जाए।

 प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के साथ विधायक द्वय पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, महामंत्री राजीव सिंह,मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता,जेपी धनोपिया, कैलाश मिश्रा आदि शामिल थे।

यही ज्ञापन संपूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here