कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का ज़ोनल मुख्यालय स्तर पर सम्मेलन, रायपुर रेल मंडल के कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों ने सम्मेलन में भाग लिया

रेलवे में कार्यस्थल पर रेल कर्मचारियों को बेहतर वर्क एनवायरनमेंट प्रदान करने के लिए मुख्यालय स्तर पर सम्मेलन

रायपुर,

आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ज़ोनल मुख्यालय मे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मे समस्त कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस सम्मेलन मे प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं.) के द्वारा स्थापना नियमावली, कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित उपाय, निरीक्षण का मासिक कलेंडर, जांच की जाने वाली विषयों, अनिवार्य रिकॉर्ड, कल्याण निरीक्षकों की भूमिका व उनका दायित्यों के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इसके उपरांत फील्ड मे कार्यरत कल्याण निरीक्षकों को कार्य के दौरान होने वाली परेशानियों एवं उसके समाधान के संबंध मे भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उन्हें रेलवे के कार्यकलाप में कैसे संबंधित कार्यों यथा कार्मिक, कल्याण तथा कार्यस्थल पर कर्मचारियों को कैसे बेहतर वर्क एनवायरनमेंट प्रदान की जाए, इस संबंध में उनके लगातार प्रयासो तथा रोल के बारे में चर्चा की गई। इस सम्मेलन मे तीनों रेल मंडलो रायपुर, बिलासपुर, नागपुर व कार्यशाला के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/सहायक कार्मिक अधिकारियों के द्वारा कल्याण निरीक्षकों को उचित मार्ग दर्शन भी दिया गया ।

इस सम्मेलन मे राजेंद्र कुमार अग्रवाल/प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, एस. डी. पाटीदार/मुख्य कार्मिक अधिकारी (औ.सं.), अशोक कुमार शर्मा/उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मा.सं.वि.), पी टी नाईक/ अध्यक्ष (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ),  संजय ओसवाल /उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (निर्माण), उदय भारती/वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/रायपुर मंडल, अंशुमन मिश्रा/वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/नागपुर मंडल, जे. एस. ताता/सहायक कार्मिक अधिकारी/बिलासपुर मंडल, आर. एस. बुंदेला/सहायक कारख़ाना कार्मिक अधिकारी/वैरिशा/रायपुर एवं अमरेश शुक्ला/ सहायक कारख़ाना कार्मिक अधिकारी/मोतीबाग/नागपुर के अलावा समस्त कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों सहित कुल 65 लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here