रायपुर।। कपल म्यूजिकल ग्रुप 17 दिसंबर रविवार को शाम 6:30 बजे से मायाराम सुरजन हाल राजबंधा मैदान में अपना द्वितीय कार्यक्रम पार्ट 2 करने जा रहा है,संस्था के संस्थापक घनश्याम शर्मा ने बताया कि वास्तविक जीवन के पति पत्नी ही इस कार्यक्रम में अपने गायकी प्रस्तुत कर सकते हैं l
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पति-पत्नी के संबंधों में आपसी तालमेल एवं प्रेम को बढ़ाना देना है,विश्वास की अटूट डोर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही बनती है l उक्त कार्यक्रम के संस्थापक एवं संगीत निर्देशक घनश्याम शर्मा एवं मुख्य सहयोगी कमल बड़वानी एवं श्रीमती स्मिता राजे है l
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संगीत प्रस्तुति समाजसेवी डॉ नीता शर्मा देगी, कार्यक्रम का मंच संचालन समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी करेंगे,उक्त कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले कलाकारसागोरिता ललित सिन्हा, सुनीता सिद्धार्थ सोनी, मंजू भानु लूनिया, कृष्ना शेषागिरी राव, अनीता राजेश गजभिए, रेखा नरेंद्र पांडे, निशा कमल बड़वानी, सुलोचना उत्तम सोनी, रेखा विजय पंजवानी,स्वाती आशीष जोशी,नवीनतम दीपक देवांगन, जया सूरज देवांगन, उषा घनश्याम पाठक, इत्यादि गायक अपनी प्रस्तुतिया देंगे,आयोजक मंडल ने सभी संगीत प्रेमियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया है l