भुवनेश्वर.
ओडिशा में 816 और लोगों में कोरोना वायरस (Covid-19 in Odisha) संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के कुल मामले 10,04,875 हो गए, जबकि 69 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,697 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी, नए कोविड-19 मरीजों में 106 बच्चे और किशोर शामिल हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है. उनकी संक्रमण दर 12.99 प्रतिशत है. राज्य की समग्र संक्रमण दर अभी 5.64 प्रतिशत है.
राज्य में 15 अगस्त से अब तक 0-18 आयु वर्ग के कुल 1,496 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 15 अगस्त से अब तक 33 बच्चों और किशोरों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने COVID19 के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है और 10 लाख से अधिक की recoveries की है। हमारे स्वास्थ्य पेशेवरों और CovidWarriors को उनकी कड़ी मेहनत और बलिदान के लिए हर कीमती जीवन को बचाने के लिए सलाम ओडिशा केयर्स.
Glad that #Odisha has crossed a significant milestone in the fight against #COVID19 with more than 10 lakh recoveries. Salute to our healthcare professionals and #CovidWarriors for their hard work and sacrifices to save every precious life. #OdishaCares pic.twitter.com/wPDcXzHsJP
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 10, 2021