एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

बिलासपुर,

साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 का समापन आज दिनांक 02.11.2021 को हुआ । एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन स्थित सीएमडी सभाकक्ष में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए0पी0 पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल प्रमुखता से उपस्थित थे।

अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रचारित किए गए सिद्धांतों को हम अपने जीवन में आत्मसात करेंगे तभी सतर्कता जागरूकता सप्ताह की सार्थकता सिद्ध होगी। हमें अपना कार्य पहले से बेहतर, आसान और तेज करना चाहिए साथ ही अपना कार्य निडरता व पारदर्शिता से पक्षपात रहित होकर सत्यनिष्ठा से करना चाहिए तभी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने मुख्य सतर्कता अधिकारी के अगुवाई में आयोजित इस सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई देते हुए समस्त जनों को केवल सप्ताह भर नहीं वरन् वर्ष भर सत्यनिष्ठा से कार्य करने का आव्हान किया।

मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण हेतु सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम ’’स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ है। अंत में उन्होंने अपने सम्बोधन में सतर्कता जागरूकता के दौरान आयोजित होने वाले विविध प्रतिस्पर्धाओं के विजयी कर्मचारियों एवं बच्चों को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएॅं दी।

कार्यक्रम के शुरूआत में इस जागरूकता सप्ताह में मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति विडियो के जरिए की गयी। इस अवसर पर ई-पत्रिका ’’स्पंदन’’ का विमोचन किया गया जिसमें सतर्कता जागरूकता के अवसर पर माननीय राष्ट्रपति, माननीय उप राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, चेयरमेन कोलइण्डिया आदि के संदेश, विजिलेंस की थीम पर आलेख आदि शामिल है।

इस अवसर पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के दौरान महिला कर्मियों/ कर्मचारियों/अधिकारियों के निबंध प्रतियोगिता, ग्रुप-1 कक्षा 6 से 8 तक एवं ग्रुप-2 कक्षा 9 से 12 तक के ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता, महिला अधिकारियों/कर्मचारियों के वाक प्रतियोगिता, कर्मचारियों के वाक प्रतियोगिता, अधिकारियों के वाक प्रतियोगिता एवं कक्षा 12वीं तक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के ऑनलाईन ई-क्विज प्रतियोगिता, कर्मियों एवं परिजनों हेतु आयोजित स्लोगन एवं कविता स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here