एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने 50 लाख क़ीमत के गुम हुए कुल 200 नग मोबाईल को ढूंढ कर मोबाईल फोन स्वामियों वापस दिये

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा लगभग 50 लाख क़ीमत के गुम हुए कुल 200 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर मोबाईल फोन स्वामियों को उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत अग्रवाल के हाथों से कराया गया वापस

रायपुर

गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट रायपुर की टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा विगत 02 माह में आवेदकों के गुम हुए 200 मोबाईल फोन को रायपुर सहित अन्य जिलों व अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया।

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा कुल 200 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) बरामद कर आज दिनांक 19.06.2022 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।

मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम सहित रायपुर पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।लोगों को अपनी मोबाईल मिलने की ख़ुशी व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here