एक्सपा कैडेट द्वारा कैम्प में सघन प्रशिक्षण

रायपुर,
एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी, लखोली रायपुर में आयोजित एनसीसी के एडवांस लीडरशिप कैंप के चतुर्थ दिवस एक्सपा कैडेट प्रोग्राम के अन्तर्गत सरोज मायादेव ( मुंबई) महेश जोशी (पुणे) साक्षी कौर (राउरकेला) श्रीविद्या कृष्णमूर्ति (बेंगलुरु) आयुष गुप्ता (पुणे) लीना बख्स (मैसूर) ने कैडेट्स को सात ग्रुपों में बांटकर टीम वर्क, टीम बिल्डिंग, आर्ट आफ पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आर्ट ऑफ लिविंग आदि विषयों पर अनेक रोचक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे हैं , जिसमें कैडेट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उनके लिए यह सर्वथा नया अनुभव है।
“एक्सपा” पूर्व एनसीसी कैडेटों का एक समर्पित संगठन है। पंजीकृत संस्था एक्स्पा का गठन 2015 में बेंगलुरु में हुआ है। EXPA से आशय है- Exchange Perticipants Association तथा CADET से आशय है- Comprehensive All round Development Employability Training. एक्सपा के सदस्यों ने बताया कि पूर्व एनसीसी कैडेट्स “एक्सपा” के साथ जुड़ सकते हैं।
कैम्प कमांडेंट कर्नल रोहित कौशिक, डिप्टी कमांडेंट ले.कर्नल विवेक कुमार के निर्देशन में एनसीसी अधिकारीगण फर्स्ट ऑफिसर जे.के.सिंह, लेफ्टिनेण्ट के.श्रीलता, लेफ्टिनेण्ट एलपी चांद, लेफ्टिनेण्ट एम. गौतम कुमार, लेफ्टिनेण्ट प्रदीप कुमार दास व डोमेश्वरी साहू  निरन्तर उनको सहभागिता दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here