उपायुक्त अबु इमरान से मिला झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन चतरा इकाई का शिष्टमंडल

दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा को नौकरी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने का किया आग्रह

चतरा/झारखंड

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) की झारखंड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल सोमवार को चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की। उपायुक्त से मुलाकात करने वालो में झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) चतरा इकाई के जिलाध्यक्ष मामून रशीद, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक एवं राष्ट्रीय पार्षद अजीत सिन्हा शामिल थे। शिष्टमंडल ने पत्थलगड़ा के दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी नेहा शुक्ला को नौकरी दिए जाने से संबंधित पत्र राज्य के गृह विभाग से जिला को प्राप्त हुआ है। नौकरी से सम्बंधित अबतक हुई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शिष्टमंडल ने उपायुक्त अबु इमरान से दिवंगत पत्रकार की पत्नी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र देने की मांग की। जिस पर उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करते हुए आगे की कार्रवाई का भरोसा शिष्टमंडल में शामिल पत्रकारों को दिलाया।ज्ञात हो कि इस बाबत राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिलकर मांगपत्र सौंपा था।गृह विभाग द्वारा पत्र के आलोक में आज चतरा उपायुक्त से झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की चतरा इकाई ने जल्द कार्यवाही की मांग की है।

गौरतलब है कि पत्थलगड़ा के पिंटू सिंह ने मनरेगा में 4.50 लाख के तालाब निर्माण का कार्य जेसीबी से करवाया था। इस संबंध में दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी ने अनियमितता को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा संवेदक को योजना निर्माण की भुगतान रोक दी गई थी। इस बात से बौखलाए पिंटू सिंह अपने दो सहयोगी जमुना प्रसाद और मुसाफिर राणा के साथ मिलकर 29 अक्टूबर 2018 की रात चंदन तिवारी धोखे से बुलाकर सौदावरी जंगल ले गए और वहां उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों मिलकर चंदन के शव को बाइक से बलथरवा-मुड़मुड़ मोरंग रोड के किनारे फेंक कर भाग निकले थे। चंदन को खोजने निकले परिजनों को उसका शव 30 अक्टूबर 2018 की सुबह मिला था। जिसके बाद उपरोक्त लिखे तीनो हत्यारे के विरुद्ध पत्थलगड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इस घटना के बाद झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को नौकरी देने की मांग तत्कालीन मुख्यमंत्री से की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here