उद्योग जगत के पुरोधा ओ.पी. जिन्दल की जयंती धूमधाम से मनाई गई

रायपुर,
ओपी जिन्दल ग्रुप के संस्थापक व उद्योग जगत के पुरोधा बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी की 92वीं जयंती जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के रायपुर स्थित मशीनरी डिवीजन समेत देशभर में मनाई गई। प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनाइक ने भी रेत कला के माध्यम से बाऊजी को नमन किया है और श्री ओपी जिन्दल को “मैन ऑफ स्टील विद अ हार्ट ऑफ गोल्ड” लिखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।  IMG 20220807 WA0029
यहां मशीनरी डिवीजन स्थित हेरीटेज पार्क में प्रातः 9 बजे से ही कर्मचारियों का आना शुरू हो गया। वहां स्थित श्री ओपी जिन्दल की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बिजनेस यूनिट हेड नीलेश टी. शाह ने कहा कि मशीनरी डिवीजन ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यहां वे मशीनें भी सफलतापूर्वक बनाई गईं, जो विदेशों से आयात की जाती थीं। आज देश की आधारभूत अर्थव्यवस्था के विकास में जुटी तमाम कंपनियों को मशीनरी डिवीजन से अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है तो इसके पीछे बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी की प्रेरणा है, जिन्होंने इस संस्थान की स्थापना की थी।
इस अवसर पर कार्मिक प्रमुख सूर्योदय दुबे, सुनील गुप्ता समेत अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here