उत्तरकाशी में बादल फटा, खीरगंगा में तबाही का मंजर; 50 लोग लापता

0
1
Cloud burst in Uttarkashi now
Cloud burst in Uttarkashi now

देहरादून ; 5 अगस्त । Cloud burst in Uttarkashi now : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार को अचानक बादल फट गया। इसके बाद आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है।

प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी

Cloud burst in Uttarkashi now : इस प्राकृतिक आपदा में 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि करीब 20 मीटर ऊंचा मलबा एक जगह जमा हो गया, जिसमें कई लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं। वहीं हालात पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नजर बनाए हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

SDRF पुलिस महानिरीक्षक अर्जुन मोहन जोशी

Cloud burst in Uttarkashi now :  देहरादून SDRF पुलिस महानिरीक्षक अर्जुन मोहन जोशी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कहा, “हमारी जो सबसे नजदीकी SDRF टीम थी, वह मौके पर पहुंच चुकी है… समन्वयात्मक तरीके से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। आस-पास की NDRF और सेना की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं।

SDRF हेडक्वाटर्स से बचाव उपकरणों को भी रवाना किया जा रहा है। ऐसी एजेंसियां जो रेस्क्यू में मदद कर सकती हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है… सभी टीमें मौके पर पहुंच रही हैं और समन्वयात्मक तरीके से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।”

Cloud burst in Uttarkashi now :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा जल्द से जल्द राहत 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना पर कहा, “बादल फटने की सूचना आई है और बहुत तेज गति से मलबा आया है पानी के साथ। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का कार्य किया जाए। हमारी सेना के लोग जिसमें NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग कोशिश कर रहा है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सभी को बचाया जाए..

Cloud burst in Uttarkashi now :  गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने धराली

उत्तराखंड गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर कहा, “दिन में करीब 1.30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उत्तरकाशी में हर्षिल से 3 किलोमीटर आगे स्थित सप्त ताल से निकलने वाली क्षीर गंगा से तेज बहाव के साथ काफी बड़ी संख्या में मलबा बहकर आया… संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है

हताहतों के बारे में बता पाना संभव नहीं है। जिला अधिकारी और SSP भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। NDRF और SDRF की टीमें भी वहां पर भेजी जा चुकी हैं… सारी चीजों के प्रबंध किए जा रहे हैं…”

अमित शाह ने CM धामी से की बात

इस आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, “उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है। साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुंच कर बचाव कार्य में लगेंगी।”


Read More : सड़क निर्माण की गुणवत्ता में न हो लापरवाही: उप मुख्यमंत्री अरुण साव


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार