ईडी ने जप्त किये 16655 किलो ग्राम सोना और 671 किलो चांदी

रायपुर

ईडी ने पिछले दिनों रायपुर दुर्ग राजनांदगांव के सराफा कारोबारियों के यहां बड़ी छापामार कार्रवाई की थी,बुधवार को जारी अधिकृत जानकारी में ईडी ने बताया है कि इन शहरों में जिन कारोबारियों के यहां छापे मारे गए थे 16655 किलो ग्राम सोना व 671 किलो चांदी सीज किया गया है। इसके अलावा 1.41 करोड नगद भी शामिल है। ईडी के मुताबिक ये जेवरात गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश से कोलकाता के रास्ते रायपुर व छग में खपाया जाता था।

ईडी के रायपुर नागपुर कोलकाता के अफसरों ने 5 से 7 अगस्त को रायपुर के सुमीत ज्वेलर्स,दुर्ग भिलाई व राजनांदगांव,गुंडर देही,के सहेली ज्वेलर्स,नवकार ज्वेलर्स समेत अभिषेक बैद के कुल 23 किकानों पर छापे मारे थे।ईडी को पुख्ता सबूत मिले थे कि ये सराफा कोराबारी एक सिंडीकेट की तरह काम कर रहे हैं,और विदेशी सोना हवाला के जरिये छग में खपा रहे हैं। इनके विरूद्ध पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here