इंदौर जिले में शुक्रवार को 31 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई

इंदौर
 इंदौर जिले में शुक्रवार को गेहूं खरीदी में करीब 31 हजार क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीदी हुई है। यह खरीदी 62 केंद्रों पर हुई है। जिन किसानों को मोबाइल पर संदेश भेजे गए थे, उन्होंने इसका फायदा उठाया और गेहूं बेचने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। हालांकि कुछ केंद्र ऐसे भी रहे जिन्होंने अवकाश और अन्य कारणों से खरीदी बंद रखी। इनमें लक्ष्मीबाई नगर कृषि उपज मंडी स्थित देवी श्री अहिल्या सहकारी मार्केटिंग सोसायटी और सांवेर सहकारी मार्केटिंग सोसायटी शामिल है। अब शनिवार और रविवार को खरीदी का घोषित अवकाश होने से सभी केंद्रों पर सोमवार से ही खरीदी शुरू होगी। सहकारी विपणन संघ के जिला और क्षेत्रीय प्रबंधक अर्पित तिवारी ने बताया कि रंगपंचमी पर अवकाश जैसी स्थिति रहती है। हमें उम्मीद नहीं थी कि इस दिन इतनी खरीदी हो जाएगी, लेकिन यह अच्छी बात रही कि किसानों ने सुविधा का लाभ लिया और केंद्रों पर गेहूं बेचने पहुंचे।

आगर-मालवा में 10 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा

आगर-मालवा जिले में रंगपंचमी व गुड फ्रायडे का अवकाश होने के बावजूद समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी रही। हालांकि केंद्रों पर कम संख्या में किसान उपज लेकर पहुंचे। करीब 10 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा गया। अगली खरीदी सोमवार को होगी। इधर, बुरहानपुर जिले में 40 किसान करीब 150 क्विंटल गेहूं-चना लेकर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here