आज की तिथि का शुभ मुहूर्त व अशुभ समय….राशिफल 6 सितंबर, जानें … कैसा रहेगा दिन

 

मेष- कार्यक्षेत्र में आज का समय मिलाजुला साबित रहेगा. व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा परंतु आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता लगी रहेगी. किसी करीबी व्यक्ति का ट्रांसफर हो सकता है. आप अचानक किसी यात्रा पर जा सकते हैं.

वृषभ- कार्यक्षेत्र में आज कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं. योजनाएं सही दिशा में बने इस बात का ख्याल रखें। व्यापार में सामान्य लाभ मिलेगा. घर परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. छात्रों को आज पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.

मिथुन- आज आपको कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा. पारिवारिक विवादों के कारण मानसिक चिंता लगी रहेगी. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

कर्क- कार्यक्षेत्र में आपको आने वाले समय में धैर्य और संयम से काम लेना होगा. व्यापार में किए गए प्रयास सफल होंगे परंतु आपको अपने साझेदारों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपनी गोपनीय बातें किसी के आगे व्यक्त ना करें.

सिंह- आज कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से दूर रहें. आपको अपने कार्यों के प्रति एकाग्रता बनाए रखना होगा. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी।

कन्या- कार्यक्षेत्र में आज उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. मानसिक रूप से काफी थका हुआ महसूस करेंगे. व्यापार में कोई बड़ा निवेश न करें, हानि होने की संभावना है. स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी हो सकती है. खुद का ध्यान रखें.

तुला- कार्यक्षेत्र में आज का दिन मिलाजुला साबित रहेगा. व्यापार में पारिवारिक स्थितियों के कारण तनावपूर्ण माहौल रहेगा. आपके मन में बहुत सी बातों को लेकर चिंताएं लगी रहेंगी. आप बेचैनी का अनुभव करेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है.

वृश्चिक- कार्यक्षेत्र में आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. दूसरे के बहकावे में आकर कोई भी कदम ना उठाएं. आप अपनी सूझबूझ से निर्णय लें. व्यापार में आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आज आपको प्राप्त होगा. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी.

धनु- कार्यक्षेत्र में आज किसी उच्च अधिकारी से विवाद हो सकता है. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. व्यापार में आपके मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, इसलिए आप किसी बात को लेकर किसी से ना उलझें. घर-परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा.

मकर- कार्यक्षेत्र में आज लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा. व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ मिलेगा. आप किसी से उपहार प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपका मन प्रफुल्लित रहेगा.

कुम्भ- कार्यक्षेत्र में धैर्य और संयम से काम लेना होगा. आज का समय चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. व्यापार में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. माता की सेहत की चिंता लगी रहेगी, परंतु नियमित देख-रेख से उनकी सेहत में सुधार आएगा.

मीन राशि- आज कार्यक्षेत्र में आपका दिन बहुत ही संघर्षपूर्ण रहने वाला है. समझदारी से काम लेने की जरूरत है. आपको अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.

आज 6 सितंबर के पंचांग.. जानें ज्योतिर्विद आचार्य पंकज. 

  • भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्दशी दिन06 बजकर 54 मिनट के उपरांत अमावस्या
  • श्री शुभ संवत- 2078, शाके -1943, हिजरी सन-1442-43
  • सूर्योदय-05:47
  • सूर्यास्त-06:13.
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मघा उपरांत पूर्वाफाल्गुन,शिव-योग,व-करण.
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह चंद्रमा-सिंह, मंगल-कन्या, बुध-कन्या, गुरु-कुंभ,शुक्र-तुला, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक.

चौघड़िया

  • प्रातः:06:00 से 07:30 अमृत
  • प्रात:07:30 से 09:00 तक काल
  • प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ
  • प्रातः10:30 से 12:00 रोग
  • दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग
  • शामः 03.00 से 04.30 तक चर
  • शामः 04.30 से 06.00 तक लाभ

उपाय

  • प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं।
  • माता का आराधनाः “ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।
  • खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।
  • उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।
  • आराधनाः भगवान शंकर जी की आराधना करें।
  • राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.
  • दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय
  • ।।अथ राशि फलम्।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here