आज का राशिफल 7 सितंबर भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या.

  • मेष- आज महत्वपूर्ण मामले समय से पहले पूरे कर लें. काम में सक्रियता दिखाएं. देरी के कारण कुछ योजनाएं अधूरी रह सकती हैं. किसी प्रकार के लालच में आकर अपना विचार ना बदलें. पारिवारिक सदस्य आपका मनोबल बढ़ाएंगे. मित्रों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साह बना रहेगा.
  • वृषभ- आज के दिन परिस्थितियां तेजी से सकारात्मक होती जाएंगी. नये प्रयास का बेहतर परिणाम हासिल होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो बेहतर प्रदर्शन के लिए सही समय है.
  • मिथुन- आज अपने काम में लापरवाही ना बरतें. किसी दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से बचें. व्यवसाय की रणनीति बनाने में वरिष्ठों की मदद जरूर लें. घर-परिवार में आनंद का माहौल रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. खानपान का विशेष ख्याल रखें.
  • कर्क- आज आप काफी उत्साहित महसूस करेंगे। बिना वजह जिद ना करें. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल होंगे. खर्च पर नियंत्रण रखें. घर का माहौल सकारात्मक रहेगा. काफी दिनों से चले आ रहा घरेलू मामला सुलझाने का सही समय है.
  • सिंह- भौतिक सुख संसाधनों की बढ़ोतरी होगी. परिवारजनों का साथ मनोबल बढ़ाएगा. घर में उत्सव का माहौल रहेगा. परिवार के साथ बेहतरीन समय बिताएंगे. भवन इत्यादि के कामों में समय और धन खर्च होगा. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.
  • कन्या- आज पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलेगी. सुनी हुई बातों पर भरोसा ना करें. खर्च पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुओं के संग्रह में रुचि रहेगी. घर परिवार में घर के बड़ों के साथ किसी घरेलू मामलों पर विवाद हो सकता है. छोटी यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं.
  • तुला- आज धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दूर के रिश्तेदारों से शुभ सूचना मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी उपलब्धियों को सराहा जाएगा. सभी का सहयोग आपको उत्साहित रखेगा. घर-परिवार का माहौल सकारात्मक रहेगा.
  • वृश्चिक- आज सेहत से समझौता ना करें. खानपान पर अतिरिक्त ध्यान दें. अत्यधिक थकान देने वाले प्रयासों से बचें. मित्रों से कीमती उपहार प्राप्त हो सकता है. अपनों का सहयोग मिलेगा. गुप्त समर्थन हासिल होगा. बेवजह किसी विवाद का हिस्सा ना बनें.
  • धनु- प्रियजनों से भेंट होगी. प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लंबी यात्रा की संभावना है. विदेश और दूर के रिश्तेदारों से शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. खर्च पर नियंत्रण रखें. अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना करें. दूसरों के भरोसे कोई काम ना छोड़ें.
  • मकर- आज घर-परिवार में सौभाग्य की वृद्धि होगी. हर्ष और उल्लास का वातावरण बना रहेगा. धन में वृद्धि होगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ ही अधिनस्थों के साथ बातचीत में शब्दों के चयन पर सतर्कता बरतें. नए काम की शुरुआत के लिए बेहतर समय है.
  • कुंभ- आज प्रतिभा में निखार आएगा. कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन को सराहा जाएगा. वरिष्ठों के प्रशंसा के पात्र बनेंगे. उत्साह में आकर कोई झूठा वादा ना करें. बड़ा निर्णय लेने से पहले उसके अच्छे-बुरे को समझ लें. दिखावे व आडंबर से बचें.
  • मीन- लंबे समय से चले आ रहे प्रयासों में आज सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए लोगों से मुलाकात होगी. आज आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. संबंधों में शुभता बढ़ेगी. रिश्तों को संवारने पर जोर रहेगा. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. आज भाग्य आपके साथ है, लेकिन इसके बावजूद कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या प्रातः 06 बजकर 23 मिनट के उपरांत प्रतिपदा शाम 05 बजकर 23 मिनट के उपरांत द्वितीया तिथि हो जाएगी.

7 सितंबर 2021 दिन मंगलवार

  • सूर्योदय-05:48
  • सूर्यास्त-06:12
  • भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या प्रातः 06 बजकर 23 मिनट के उपरांत प्रतिपदा शाम
  • 05 बजकर 23 मिनट के उपरांत द्वितीया तिथि हो जाएगी.
  • श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरी सन-1442-43
  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-पूर्वाफाल्गुनी उपरांत उत्तराफाल्गुनी, सिद्धि उपरांत साध्य -योग ना करण
  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह, चंद्रमा-सिंह, मंगल-कन्या, बुध-कन्या, गुरु-कुम्भ, शुक्र-कन्या, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

चौघड़िया

  • सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग
  • सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
  • सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर
  • सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ
  • दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत
  • दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल
  • दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
  • शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग   

    उपाय

  • बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरुओं का आशीर्वाद लें.आराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।
  • राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।
  • दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर
  • ।।अथ राशि फलम्।।