आज़ाद जनता पार्टी देगी घोषणा पत्र में स्थाईकरण योजना को स्थान : दीपेश भतपहरी

रायपुर। सर्व विभागीय दैनिक श्रमिक मोर्चा के द्वारा आज़ाद जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा  को 36 हजार दैनिक श्रमिकों के स्थायीकरण की मांग को घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। आजाद जनता पार्टी पुलिस परिवार आंदोलन से जन्मी पार्टी है।

दैनिक श्रमिकों की सबसे बड़ी समस्या नियुक्ति पत्र है जो उन्हें रखने पर नहीं दिया जाता इस वजह से उन्हें कभी भी कार्य से पृथक कर दिया जाता है अनेकों वर्ष सेवा करने के बाद भी यह अत्यंत भयभीत रहते हैं क्योंकि उन्हें सेवा सुरक्षा नहीं दी जाती स्थायीकरण योजना में बहुत से मांगों के बीच सबसे महत्वपूर्ण मांग स्थाई कर्मी नियुक्ति पत्र की है।

किसी भी प्रकार का वित्तीय भार ना हो इसलिए वर्तमान दे वेतनमान में ही स्थायीकरण की बात, सभी 36 हजार सुरक्षित हो इसलिए बिना वर्ष बन्धन की बाते ज्ञापन में कही गई है। ज्ञापन के लिए प्रमुख रूप से प्रदेश के उपाध्यक्ष दीपेश भतपहरी एवं सत्यम शुक्ला उपस्थित रहे ।
ज्ञापन पत्र को यहां पढ़िए……

IMG 20230715 WA0204

IMG 20230715 WA0205