असम: पीएम मोदी का राहुल पर इशारों-इशारों पर निशाना, ‘चुनाव चल रहा है और कुछ लोगों ने अभी से हार मान ली’

तमलपुर
असम के तमलपुर में चुनावी रैली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि चुनाव चल रहा है और कुछ लोगों ने मान लिया कि वह चुनाव हार चुके हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सेक्यूलरिज्म-कम्यूनलिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है। असम में 6 अप्रैल को आखिरी चरण का मतदान होना है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर इशारों इशारों में कहा, 'चुनाव अभी चल रहा है। मैंने सुना कल लोगों ने घोषणा कर दी है, उसमें दो बातें हैं। एक तो उन्होंने मान लिया है कि ये चुनाव वो हार चुके हैं और दूसरा अगली सरकार कैसी बनेगी, वो सरकार वालों ने क्या पहना होगा, क्या दिखते होंगे इसका वर्णन किया। इससे बड़ा असम का कोई अपमान नहीं हो सकता है। अभी से 5 साल के बाद असम को कब्जाने के सपने चौंकाने वाला है।'

राहुल ने कहा था कि कांग्रेस ही नहीं एसपी-बीएसपी भी हार रहीं
अमेरिका के पूर्व राजनयिक और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर निकोलस बर्न्स के साथ एक ऑनलाइन बातचीत में राहुल गांधी ने कहा था कि सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बाकी विपक्षी दल भी चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने भारत के संगठनात्‍मक ढांचे पर पूरी तरह कब्‍जा कर लिया है।

'सेक्यूलरिज्म-कम्यूनलिज्म के खेल ने देश का बहुत नुकसान किया'
तमलपुर में रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें, तो दुर्भाग्य देखिए, उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है। लेकिन अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं, तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं। सेक्यूलरिज्म-कम्यूनलिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है।'

'महाजोत के महाझूठ को एक्सपोज करना है'
पीएम मोदी ने कहा, 'दो राउंड के मतदान में सबने उत्साह दिखाया। अब लोअर असम की बारी है। महाजोत के महाझूठ को एक्सपोज करना है। चाय बागानों में काम करने वालों के लिए आज तक सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है। आजादी के बाद पहली बार एक साथ 1000 करोड़ रुपये चाय के बागानों में काम करने वालों के लिए दिए हैं।'

'आपके बच्चों को बंदूक न उठानी पड़े, एनडीए इसके लिए प्रतिबद्ध'
असम की महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं यहां की माताओं- बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेटे के सपने पूरे करने के लिए हम लगे रहेंगे। आपके बच्चों को बंदूक न उठानी पड़े, उन्हें जंगलों में जिंदगी न गुजारनी पड़े, उन्हें किसी की गोली का शिकार न होना पड़े, इसके लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।'

शख्स की तबीयत खराब होने पर बीच में रोका भाषण
रैली के दौरान एक कार्यकर्ता की पानी की कमी के चलते तबीयत खराब हो गई जिसके बाद पीएम मोदी ने भाषण बीच में रोक दिया। उन्होंने अपने मेडिकल टीम के डॉक्टरों को उस शख्स की मदद करने को कहा। इसके बाद पीएम मोदी ने भाषण आगे बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here