अयोध्या मॉडल की तर्ज पर हाईटेक होगी काशी

 वाराणसी 
अयोध्या के सिटी विजन प्लान (अयोध्या मॉडल) की तर्ज पर काशी की भी तस्वीर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। वीडीए को राष्ट्रीय स्तर की कंसल्टेंट की मदद से सन-2051 तक की जरूरतों के हिसाब से विकास का खाका खींचने की जिम्मेदारी मिली है। 10 सेक्टरों में विकास की कार्ययोजना मुख्यत: तीन बिंदुओं पर केन्द्रित होगी-ढांचागत विकास, शहरी नियोजन और तीसरा शहर की मौलिक पहचान, परंपरा-संस्कृति का संरक्षण। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरूप बनारस समेत सूबे के 13 शहरों में सिटी विजन प्लान बनने जा रहा है। 

काशी में बुनियादी सुविधाओं से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक और नगरीय ट्रांसपोर्ट या आवासीय सुविधाएं सहित 10 सेक्टर के विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट विजन प्लान तैयार होगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सूबे के वाराणसी सहित 13 शहरों में अयोध्या मॉडल कार्ययोजना बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सिटी विजन प्लान तीन कार्यों पर आधारित होगी। पहला आधारभूत व ढांचागत विकास, दूसरा शहरी नियोजन और तीसरा शहर की मौलिक पहचान, परम्परा और संस्कृतियों को बनाए रखने के लिए होंगे। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here