अमित शाह ने कहा- ‘दीदी जब बंगाल की जनता मुझे कहेगी तब मैं इस्तीफा दे दूंगा’

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार के सीतलकूची घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनका इस्तीफा मांगा है। ममता बनर्जी की इस मांग पर अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल की जनता उनसे उनका इस्तीफा मांगती है तो वो दे देंगे। उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक रैली को संबोधित करते हुए रविवार (11 अप्रैल) को अमित शाह ने कहा, ''ममता दीदी आजकल बौखलाई हुई हैं। वह बस एक ही बात करती हैं, कि अमित शाह इस्तीफा दें। दीदी जब बंगाल की जनता मुझे कहेगी तब मैं इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन आप अपना इस्तीफा तैयार रखिए, 2 मई को आपको इस्तीफा देना होगा।'' अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों में हार जाएगी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2 मई को पद छोड़ना होगा।
 
ममता बनर्जी ने शनिवार (10 अप्रैल) को कूचबिहार जिले के सीतलकूची में चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा गोलीबारी में चार लोगों की हत्या पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा, "दीदी मेरा इस्तीफा मांग रही हैं। यदि पश्चिम बंगाल के लोग मांग करते हैं कि मैं इस्तीफा दूं तो मैंने अपने कागजात नीचे रख दिए हैं, मैं अपना सिर झुकाकर ऐसा करने के लिए तैयार हूं। लेकिन ममता दीदी को 2 मई को सीएम पद छोड़ना होगा।"
 
अमित शाह ने कहा, ''चौथे चरण के चुनाव में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। कुछ युवाओं ने दीदी के बहकावे में आकर पोलिंग बूथ पर हमला कर दिया। सुरक्षा बलों के हथियार छिनने की कोशिश की गई। सुरक्षा बलों को मजबूरी में गोली चलानी पड़ी और 4 युवाओं की जान चली गई। कुछ दिन पहले उसी सीट पर ममता दीदी की एक मीटिंग हुई थी। उन्होंने सरेआम ऐलान किया था कि केंद्रीय सुरक्षा बलों को घेर लेना। दीदी आप तो ऐसा कहकर चली गईं, लेकिन आपके भाषण के कारण 4 युवाओं की मौत हो गई है।''

अमित शाह ने कहा, 'उसी विधानसभा में उसी सुबह एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की गई थी। तृणमूल के गुंडों ने सुबह 7:30 बजे उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीदी आपने 4 लोगों के लिए इतना हायतौबा किया। लेकिन बीजेपी के जिस कार्यकर्ता की हत्या हुई, उसके लिए आपके आंसू नहीं दिखाई दिए क्यों?'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here