अभिनेत्री पायल गोगा कपूर अब मुंबई के ‘सोशल मीडिया” नाटक के बाद ‘जय श्री राम'(रामायण) नाटक में दिखेंगी

Mumbai/Sanjay Sharma Raj

नाटकों में मंचन करनेवाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री व सुप्रसिद्ध अभिनेता गोगा कपूर की बेटी पायल गोगा कपूर ने ज्यादातर नाटकों में,कुछ फिल्मों में व कुछ धारावाहिकों में काम किया है और अपनी प्रतिभा को एक अलग मुकाम तक पहुँचाया है। उन्हें नाटक के दर्शकों से मिलनेवाली लाइव प्रतिक्रिया व स्टेज शो काफी पसंद है,इस कारण उन्होंने नाटकों में ज्यादा काम किया और कुछ लोग ‘नाटक क्वीन’(थिएटर क्वीन) भी कहते है। अभी पिछले हफ्ते उनके रूही जे अब्बास द्वारा निर्मित और संजय झा द्वारा लिखित हिंदी पारिवारिक कॉमेडी नाटक ‘सोशल मीडिया’ (बचके रहना रे बाबा) का सुपरहिट शो हुआ। जिसमें वे विंदू दारा सिंह की बीबी बनी है। उसमें पायल के कैरेक्टर के कई सेड है।उसके बारे में पायल गोगा कपूर कहती है,” यह बहुत ही अच्छा शो रहा। इसे हमलोग इसका शो पूरे देश व विदेश में करने वाले हैं। इसमें मै शुरू से लास्ट तक हूँ और कैरेक्टर में काफी वेरायटी है, जिसे बताकर मैं इसे लीक नहीं करना चाहती हूँ।”

इस हफ्ते पायल के नए नाटक ‘जय श्री राम'(रामायण)का शो है‘, जोकि पुनीत इस्सर द्वारा प्रजेंट है और सिद्धांत इस्सर द्वारा निर्देशित नाटक है। इस बारे में पायल कहती है,”यह ढाई घंटे का शो है, जिसमें पूरी रामायण को दिखाया है। इसमें मैं रावण की बहन सूर्पनखा की भूमिका निभाया है, लेकिन इसमें अलग तरह की कैरेक्टर है। इसमें नार्मल और खूबसूरत दिखती हूँ ना कि बड़े दाँत वाली डरावनी असुर लगती हूँ। अच्छा और थोड़ा डिफरेंट तरह की सूर्पनखा हूँ। इसमें कुछ लोगों को छोड़कर किसी का भी रोल लंबा नहीं है।”

पायल गोगा कपूर का शाहबाज़ खान के साथ का एक उर्दू प्ले ‘दाग ओ हिजाब’ था , जोकि गुरुवार को ज़ी थिएटर चैनल पर भी प्रसारित हुआ। इससे पहले कई फिल्मों,धारावाहिकों व विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।अब जल्द ही दो वेब सीरीज़ में दिखेंगी।अपने भविष्य की योजना के बारे में पायल कपूर कहती है,”अब मैं अपना पूरा फोकस फ़िल्म व धारावाहिकों पर करने जा रही हैं।मैं भविष्य में भी एक अच्छे आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाये रखना चाहती हूँ और अपने माँ बाप के नाम को रोशन करना चाहती हूँ,हमारे माँ बाप ही हमारे भगवान है। जीवन में अच्छे काम करते रहना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here