अब ब्रिटेन भी अफगानिस्तान से निकालेगा अपने कर्मचारी, मददगार अफगान नागरिकों को मिलेगी मदद

ब्रिटेन
अफगानिस्तान में तालिबान की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। इसके साथ ही तमाम देश वहां पर अपने दूतावासों को खाली कर रहे हैं। भारत भी अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाल रहा है। तमाम भारतीय कंपनियों सरकार की तरफ से कह दिया गया है कि वो जल्द से जल्द भारत लौट जाएं। वहीं ब्रिटेन ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात का ऐलान कर दिया है। इसके तहत अफगानिस्तान की लंदन एंबेसी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला जाएगा। इसके साथ ही साथ उन अफगान नागरिकों को भी ब्रिटेन वहां से निकालेगा जिन्होंने ब्रिटिश फौज की मदद की है। 

तेजी से बंद हो रहे हैं दूतावास
गौरतलब है कि तालिबान ने दावा किया है कि उसने अफगानिस्तान के 90 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। खबरों में बताया गया है कि तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 50 किमी की दूरी पर ही रह गया है। ऐसे में करीब-करीब सभी देशों ने अफगान स्थित दूतावास को बंद कर दिया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में ब्रिटिश एंबेसी के कर्मचारियों और अधिकारियों को देश वापस बुला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हम उन अफगान नागरिकों को भी वहां से निकालेंगे जिन्होंने पिछले 20 साल में हमारी मदद की है। इसके लिए हम होम ऑफिस के अधिकारियों को वहां भेज रहे हैं।

 समस्या का मिलिट्री सॉल्यूशन नहीं 
इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 साल में अफगानिस्तान में ब्रिटेन ने जो कुछ भी किया, उस पर हमें बहुत गर्व है। अब इस समस्या का मिलिट्री सॉल्यूशन नहीं है। हालांकि यह ब्रिटिश सैन्य बलों का ही प्रयास है कि लंबे समय से पश्चिम पर अलकायदा ने कोई हमला नहीं किया है। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही अमेरिका ने भी उन अफगान नागरिकों को अफगानिस्तान से निकाला था, जिन्होंने उनके सैनिकों की वहां पर मदद की है। इसके अमेरिकी सरकार ने बाकायदा मुहिम चलाई थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here