अनुसूचित जाति के खिलाफ अपशब्द बोलने पर सुनील कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज

sc

असंध / प्रदीप कुमार

करनाल जिला के असंध क्षेत्र सुनील कौशिक के खिलाफ अनुसूचित जाति के खिलाफ अपशब्द बोलने के आरोप में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अनुसूचित जाति के खिलाफ सुनील कौशिक नामक व्यक्ति की ऑडियो वायरल हो रही थी। उस पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरपीआई नेता राजेश पोरिया ने संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और पुलिस अधीक्षक करनाल को शिकायत दी, जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से एससी-एसटी एक्ट की एफआईआर दर्ज की है।

राजेश पौरिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की एक ऑडियो उन्हें सोशल मीडिया से मिली। जब उन्होंने उस ऑडियो को सुना तो उनके साथ अन्य व्यक्ति भी बैठे हुए थे। उस ऑडियो को सुनने पर उसे अन्य लोगोंं के सामने शर्मसार होना पड़ा क्योंकि उसमें उसकी जाति को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। एएसपी असंध से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर ली गई है जो भी कोई आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here