अनुसूचित जनजाति के युवाओं को स्मार्ट फोन फिल्म मेकिंग विषय पर 05 दिवसीय ऑनलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण

रायपुर।

जिला प्रशासन की पहल पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणें द्वारा अनुसूचित जनजाति के युवाओं का बेसिक कोर्स इन स्मार्ट फोन फिल्म मेकिंग विषय पर 05 दिवसीय ऑनलाईन निःशुल्क प्रशिक्षण पं. आर. डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आमापारा, रायपुर में दिनांक 04/07/2022 से दिनांक 08/07/2022 तक आयोजित इस प्रशिक्षण का शुभारंभ आज 11 बजे किया गया । इस प्रशिक्षण में 18 वर्ष से अधिक आयु के अनुसूचित जनजाति युवाओं को जो कक्षा – 12वी उत्तीर्ण है, का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागी भाग ले रहे है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को गूगल क्लास रूम प्लेट फार्म के माध्यम से आन लाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

आज प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में एक्ट ऑफ शीईंग, लेंगूएज आफ विजुअल, शॉट्स आफ बेसिक, बील्डिंग ब्लाक, ब्रेकिंग अप द शॉट्स – साइज, कैमरा एंगल, मूव्हमेंट, एवं द्वितीय सत्र में फोकस का अर्थ, महत्व एवं प्रभाव, वर्किंग ऑफ फोकस, कैमरा एंगल एंड मूव्हमेंट, हेण्डहैल्ड फिल्डिंग, स्मूथनेस एंड स्टेबिलिटि क्यो एवं क्यो नही एवं ऐडस एंड डिवासिस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया ।

यह प्रशिक्षण डॉ. रवि मित्तल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here