अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ने लगे कच्चे तेल के दाम 

 
नई दिल्ली

पिछले साल फरवरी में भारत में कोरोना वायरस की एंट्री हुई, जिस वजह से मार्च में सरकार को लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा। इसके बाद देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई। साथ ही आम लोगों की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा। लोगों को उम्मीद थी कि बजट के बाद जनता को महंगाई से राहत मिलेगी, लेकिन इसका उल्टा हुआ, जहां पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शनिवार को नौवें दिन भी तेल कंपनियों ने दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
 
दरअसल पिछले हफ्ते गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के दाम 14 पैसे की कटौती हुई थी। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गया था, जो अभी भी स्थिर है। वैसे इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई थी, लेकिन अब एक बार फिर उसमें बढ़त देखी जा रही है, ऐसे में अगले हफ्ते भी दाम कम होने की उम्मीद नहीं है।