विकसित भारत संकल्प यात्रा, कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर में संपन्न

बीजापुर ।। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद एवं संदेश का सीधा प्रसारण बीजापुर छत्तीसगढ़ में किसानों एवं जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा जी के अगुवाई में कृषि विज्ञान केंद्र, बीजापुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर करीब 220 किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों को दिखाने की उत्तम व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील प्रगतिशील कृषकों से सीधा संवाद किया। साथ ही कृषि का विकास कैसे हो, उस पर अपने विचार रखें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से किसान लाभ लें। पंचायत में विशिष्ट भारत संकल्प यात्रा का गांव-गांव में प्रचार प्रसार एवं स्वागत किया जा रहा हैं, मोदी की गारंटी वाली गाड़ियां गांव गांव में जा रही हैं, स्कूल के बच्चों से लेकर बुजुर्गों को इस योजना में शामिल किया जा रहा है।

IMG 20231209 WA0010

कारगिल जहां पर बर्फ गिर रही है, वहां भी इस योजना का स्वागत किया जा रहा है। इसके बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा में लगभग 1 लाख लोगों ने उज्ज्वला योजना का आवेदन किया है। मौके पर लाखों लोगों को अनुदान कार्ड भी बांटे जा रहे हैं, गांव में हिट कैंप भी लगाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार और जनता के बीच एक सीधा संबंध इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा बनाया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने किसानों को जिले में कृषि विकास के संबंध में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने सामूहिक बाड़ी विकास योजना, मीठा मक्का उत्पादन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जिले में विस्तार और लाभ की तरफ किसानों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने चर्चा करते हुए बताया कि किसानों के लिए कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र सभी कार्य कर रहे हैं। साथ ही कृषि की योजनाओं और समस्याओं के संबंध में सीधे कलेक्टर कार्यालय में भी आकर संपर्क कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रगतिशील कृषकों ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत एवं उप संचालक गीत सिन्हा, तहसीदार दुकालू राम ध्रुव, डीडीए प्रताप कुसरे, डीडीए रामचंद्र राव, डीडीवी एस सी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री बीके ठाकुर, डॉक्टर के एल पटेल, भीरेंद्र कुमार, कार्यक्रम सहायक श्री अरविंद आयाम एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक दिनेश कुमार मरापी ने इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई। साथ ही केंद्र के कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया।

– संवाददाता नवीन कुमार लाटकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here