रायपुर पुलिस टीम का सघन चेकिंग अभियान जारी

Raipur. 
  •  समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं थानों की टीम पैदल पेट्रोलिंग करते हुए अड्डेबाजो व संदिग्धों की कर रही है चेकिंग
  •  थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों अड्डेबाजी वाले क्षेत्रों जमावड़े वाले क्षेत्रों में तथा अंदरूनी क्षेत्रों में की जा रही पैदल पेट्रोलिंग
  • शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने जारी है रायपुर पुलिस का लगातार सघन चेकिंग अभियानWhatsApp Image 2022 06 22 at 10.05.26 PM 1

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार शांति एवं सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान,आम स्थान,सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी,अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध WhatsApp Image 2022 06 22 at 10.05.25 PM 1

व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों एवं वाहनों की डिक्की सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों स्थानों की चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जाएंगे उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

saaउक्त अभियान के तहत जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सगन पैदल एवं वाहन से पेट्रोलिंग करते हुए क्षेत्र के सभी संवेदनशील क्षेत्रों अड्डे बाजी वाले क्षेत्रों भीड़ एवं जमघट वाले क्षेत्रों पर लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।