मुस्कुराना जिंदगी है

मुस्कुराना जिंदगी है …

मुस्कुराना जिंदगी है
मुस्कुराना सीखिये
ग़र करें स्वागत किसी का
मुस्कुरा कर कीजिए

धन नहीं तनमन है काफी
इसे पाने के लिए
नि:शुल्क औषधि पेय है
पीने पिलाने के लिए
है बढ़ाता ओज़ यह
सेवन हमेशा कीजिए

मुस्कुराना जिंदगी है
मुस्कुराना सीखिये

ईश की छवि है दिखाती
मुस्कुराना बचपना
हर हाथ बढ़ते उसकी तरफ
बतलाती सभी की चाहना
ईश की छवि है
मन में कैसे उतारें सोचिये

मुस्कुराना जिंदगी है
मुस्कुराना सीखिये

तेजपाल सोनी , रायपुर