मिशन 2023 से पहले विपक्ष के खिलाफ बीजेपी का ‘सुघोष’, कांग्रेस बोली इनका शंख तो जनता बजाएगी

अजय प्रताप सिंह/ भोपाल, मध्यप्रदेश

सुघोष नामक शंख का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पहले नकुल ने किया थाl इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थीl बीजेपी का कहना है विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में टुकड़े टुकड़े गैंग के रूप में नकारात्मक शक्तियां लगातार समाज में घातक षड्यंत्र रचती हैं जो समय-समय पर एक्सपोज होती भी रहती हैंl ऐसी शक्तियों को सोशल मीडिया के माध्यम से समाप्त करने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक तौर पर अपनी अभिव्यक्ति को धारदार बनाने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम “सुघोष“ रखा गया हैl कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा है अब बीजेपी का कोई अभियान काम नहीं करेगा। जनता बीजेपी का शंख बजाएगी l

भोपाल- मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी अब सुघोष अभियान के जरिए कांग्रेस को जवाब देगीl बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया विभाग ने इस अभियान को अपने हाथ में लिया हैl अभियान का पहला प्रशिक्षण वर्ग 11 नवंबर को भोपाल में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में किया जाएगाl उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा संगठन महामंत्री हितआनंद शर्मा शामिल होंगेl

“सुघोष“ अभियान के तहत मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होंगेl प्रदेश के हर बूथ पर 2 कार्यकर्ता को मंडल स्तर पर सोशल मीडिया और आईटी का प्रशिक्षण दिया जाएगाl इस प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस की सोशल मीडिया गतिविधियों का जवाब देना हैl

“सुघोष” पर सियासत
सुघोष नामक शंख का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पहले नकुल ने किया थाl इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थीl बीजेपी का कहना है विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में टुकड़े टुकड़े गैंग के रूप में नकारात्मक शक्तियां लगातार समाज में घातक षड्यंत्र रचते हैं जो समय-समय पर एक्सपोज होती भी रहती हैंl ऐसी शक्तियों को सोशल मीडिया के माध्यम से समाप्त करने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक तौर पर अपनी अभिव्यक्ति को धारदार बनाने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम “सुघोष“ रखा गया हैl कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा है अब बीजेपी का कोई अभियान काम नहीं करेगा। जनता बीजेपी का शंख बजाएगीl

मिशन 2023 की तैयारी हैं तेज
मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैंl लिहाजा सोशल मीडिया और आईटी के लिहाज से बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैंl सोशल मीडिया के जरिए कैसे ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक अपनी पहुंच मजबूत की जाए पार्टियों का यही एक मकसद हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here