मणिपुर में बीजेपी 32 सीटों पर, बीरेन सिंह ने कहा-सीएम का चेहरा राष्ट्रीय नेता तय करेंगे

मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 की आज मतगणना हो रही है। कांग्रेस और बीजेपी ने जीत के लिए प्रचार में पूरा जोर लगा दिया। यहां 60 विधानसभा सीटों के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में चुनाव हुआ था। राज्य में अभी भाजपा गठबंधन की सरकार है और उसकी कोशिश सत्ता में अपनी मजबूती कायम रखने की है, वहीं कांग्रेस चाहेगी कि वह सत्ता में अपनी वापसी करे। मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, परिणामों की तस्वीर साफ होती जाएगी। यहां मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है।

मणिपुर में 34 सीटों पर बीजेपी आगे

मणिपुर में जारी मतगणना के बीच ताजा रुझानों के तहत बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है।

मणिपुर: सीएम बीरेन सिंह के घर जश्न

मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह 18271 मतों से आगे चल रहे हैं। इंफाल विधानसभा सीट पर उनकी बढ़त के बीच उनके निवास पर जश्न शुरू हो चुका है।

बीरेन सिंह ने कहा-सीएम का चेहरा राष्ट्रीय नेता तय करेंगे

विधानसभा चुनाव परिणाम पर मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने में समय लगेगा, नतीजे आने दीजिए। हमारे राष्ट्रीय नेता सीएम के चेहरे पर फैसला करेंगे, हम पीएम मोदी के समावेशी विकास के मंत्र पर ध्यान देंगे।