खमतराई से महादेवघाट तक निकली भव्य कांवड़ यात्रा

रायपुर।

सावन के पवित्र महीने में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत की अगुवाई में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र खमतराई से महादेवघाट तक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया । यह यात्रा सुबह 10 बजे खमतराई से प्रारंभ  होकर महादेव घाट हटकेश्वर मंदिर में समाप्त हुई। कांवड यात्रा इन मार्ग से होकर गई खमतराई बाजार, हनुमान मंदिर गुढ़ियारी , पहाड़ी चौक,कबीर चौक ,तेलघानी नाका ओवरब्रिज,अग्रसेन चौक,आमपारा ,लाखे नगर ,सुन्दर नगर ,रायपुरा चौक से होते हुए , कांवड़ यात्रा खारुन नदी के तट पर विराजे भगवान हटकेश्वरनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना कर जल अभिषेक किया गया।

आयोजन के सम्बंध में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया । इस यात्रा में हजारों कांवड़िये शामिल हुए  । सभी शिवभक्त कांवड़िये महादेवघाट में हटकेश्वरनाथ धाम पहुचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किये । उन्होंने आगे बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा में आज़ादी के अमृत महोत्सव की झलक देखने को मिला । कांवड़ यात्रा के सामने घुड़सवार भगवा ध्वज लेकर आगे आगे चल रहे थे, वहीं उनके पीछे भाजपा के कार्यकर्ता ऊंट में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को शान से लहराते हुए आगे बढ़ेते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here