रायपुर,
तलवारबाजी के खेल में अब पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को हजारों रुपये की पुरस्कार राशि से नवाजा जाएगा। इसकी घोषणा भारतीय फेंसिंग महासंघ ने राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट स्थित जैनम मानस भवन में में 26 मार्च से खेली जा रही 23वींसब जूनियर नेशनल फेंसिंग चैम्पयनिशप में की है। रायपुर जिला फेंसिंग एसोसिएशन के सचिव अखिलेश दुबे दैनिक हिन्द मित्र को बताते हैं कि, व्यक्तिगत इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 21 हजार, रजत पदक पर 15 हजार एवं कांस्य पदक पर10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह टीम इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार, रजत पदक पर 31000 एवं कांस्य पदक पर 21000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर भारतीय फेंसिंग महासंघ के राष्ट्रिय महासचिव राजीव मेहता ने फेंसिग खिलाड़ियों के विकास और बेहतरी के साथ-साथ खिलाड़ियों का रुझान फेंसिंग खेलों पर अधिक हो इसके लिए आकर्षक घोषणा की झड़ी लगा दी। इसके साथ ही राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के आवश्यक किट (ट्रैक सूट ,टीशर्ट ) के लिए प्रत्येक राज्य संघ को 1 लाख रूपये दिए जायेंगे।
मणिपुर, महाराष्ट्र, हरियाणा का बेहतर प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में मणिपुर, महाराष्ट्र, हरियाणा का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। व्यक्तिगत इवेंट में एपी इवेंट बालक वर्ग के फाइनल में मणिपुर के जेनिथ शामबंधुराम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-12 से जीत दर्ज़ कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया जबकि चिराग हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक हरियाणा के मुदित यादव एवं महाराष्ट्र के जंगवाड़ साईंप्रसाद के नाम रहा।बालक वर्ग के फॉयल इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा के सचिन एवं राजस्थान के राजेश सैनी के मध्य खेला गया जिसे सचिन ने 15 -08 से मुकाबला जीत स्वर्ण पदक के लिए दावेदारी ठोकी ,दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा के ध्रुव त्यागी एवं मणिपुर के के.पृथ्वीराज के मध्य खेला गया जिसे के पृथ्वीराज ने 15-10 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के पृथ्वीराज को 15-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक सचिन के खाते में गया कांस्य पदक राजस्थान के राजेश सैनी एवं हरियाणा के ध्रुव त्यागी के नाम रहा।
बालिका वर्ग में एपी इवेंट में प्रथम सेमीफाइनल सेजल गुलिया (कर्नाटक) एवं रुताशी पांडव (मध्यप्रदेश ) के मध्य खेला गया जिसमें सेजल ने 15 -10 से जीत दर्ज़ फाइनल के लिए अपना नाम दर्ज़ किया। दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र की प्रजाक्ता एवं महाराष्ट्र की प्रिंस जान्हवी के मध्य खेला गया जिसे प्राजक्ता ने 15-08 से जीत कर फायनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में सेजल गुलिया (कर्नाटक) ने महाराष्ट्र की प्राजक्ता को 15-11 से परास्त कर स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक प्राजक्ता के नाम रहा,कांस्य पदक मध्य्प्रदेश की रूताशी पांडव एवं महाराष्ट्र की जान्हवी के नाम रहा।
बालिका वर्ग में सेबर इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले के फाइनल में मणिपुर की अम्बिका ने कर्नाटक की तानवी को 15-08 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया रजत पदक तन्वी के नाम रहा ,कांस्य पदक जम्मू एंड कश्मीर की सुभंया शर्मा एवं मणिपुर की बेबी डायना के नाम रहा।
इस अवसर पर श्रीमती दीपा मेहता, अध्यक्ष भारतीय लग फेडरेशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ के महसचिव बशीर अहमद खान ,वरिष्ट उपाध्यक्ष अजित सिंह, उपाध्यक्ष प्रिंस भाटिया, अरुण द्विवेदी अध्य्क्ष छत्तीसगढ़ जुडो संघ, रमन साहनी महासचिव भारतीय थ्रो बाल महासंघ, ओ.पी. शर्मा उपस्थित थे।