Yogini Ekadashi 2022: आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी ‘योगिनी एकादशी’ व्रत आज, जाने पूजा विधि और महत्व

मान्यता है कि इस व्रत को रखने से 88 हजार ब्रह्माणोंको भोजवन कराने जितना फल प्राप्त होता है

अध्यात्म,

आज (24 जून) आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे योगिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। हर माह में एकादशी दो बार आती है। एक पूर्णिमा के बाद और दूसरी अमावस्या के बाद। पूर्णिमा के बाद आने वाली एकादशी को कृष्ण पक्ष की एकादशी और अमावस्या के बाद आने वाली एकादशी को शुक्ल पक्ष की एकादशी कहते हैं। एकादशी में भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रखने और उनकी पूजा करने का विधान है।  कहते हैं योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को हजारों ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल प्राप्त होता है और साथ ही पापकर्मों से भी छुटकारा मिलता है।

इस दिन श्री विष्णु जी की पूजा करने और कुछ विशेष उपाय करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसे में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसे आपका दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, कैसे आपके दाम्पत्य जीवन में लंबे समय से चली आ रही परेशानियां दूर होगी, कैसे आपके बिजनेस को अधिक लाभ मिलेगा, कैसे प्रेम विवाह में आ रही अड़चनों से आपको छुटकारा मिलेगा, कैसे आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी ज्यादा मजबूत होगा, कैसे आपकी लंबे समय से अधूरी पड़ी इच्छा जल्द ही पूरी होगी, कैसे आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा, कैसे आपका जल्द ही प्रमोशन होगा, कैसे आपके करियर की बेहतरी सुनिश्चित होगी और आप एक अच्छे मुकाम को हासिल करने में कामयाब होंगे, कैसे आपको सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सफलता मिलेगी, कैसे आपके जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बनेंगे, कैसे आपके बच्चे का स्वास्थ्य जल्द ही बेहतर होगा और कैसे आपके पारिवारिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

योगिनी एकादशी व्रत का महत्व
इस व्रत को रखने से व्यक्ति के सारे पाप दूर हो जाते हैं और व्यक्ति पारिवारिक बढ़ती है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से 88 हजार ब्रह्माणोंको भोजवन कराने जितना फल प्राप्त होता है। कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से सफलता और सिद्धि मिलती है।

योगिनी एकादशी पूजा विधि
एकादशी के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत शुरू करने का संकल्प लें। इसके बाद एक मिट्टी का कलश स्थापित करें। इस कलश में पानी अक्षत और मुद्रा रखकर उसके ऊपर एक दीया रखें और उसमें चावल डालें। इसके बाद इस दिये पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें।प्रतिमा पर रोली और सिंदूर का टीका लगाकर अक्षत चढ़ाएं। इसके बाद कलश के सामने शुद्ध देसी घी का दिप प्रज्वलित करें। इसके बाद तुलसी के पत्ते और फूल चढ़ाएं। इसके बाद फल का प्रसाद चढ़ाकर भगवान विष्णु को विधि विधान से पूजन करें। इसके बाद एकादशी की कथा पढ़ें।

इस एकादशी के बाद 10 जुलाई को योगिनी एकादशी में क्या है अंतर
इस एकादशी के बाद आएगी देवशयनी एकादशी। पंचांग के अनुसार, 10 जुलाई 2022 को देवशयली एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसके बाद कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, जनेऊ, कार्य नहीं किए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here