YMSYF : लुटेरे से लड़ने वाली रायपुर की सोनिया को मिला वायएमएस यूथ आइकन सम्मान

रायपुर ।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक 22 साल की लड़की खतरनाक लुटेरे से भिड़ गई। लुटेरे ने इनपर हमला किया मगर उन्होंने हार नहीं मानी और उसे पुलिस के हवाले करा दिया। रविवार को छत्तीसगढ़ के युवाओं की भलाई के लिए काम करने वाले प्रतिष्ठित संगठन वायएमएस यूथ फाउंडेशन ने इस बहादुर युवती सोनिया का सम्मान किया। राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली सोनिया के घर रविवार को वायएमएस यूथ फाउंडेशन के प्रेसीडेंट बॉबी होरा पहुंचे। उनके साथ वायएमएस यूथ फाउंडेशन के सेक्रेटरी अमित जैन, सदस्य अशीष तिवारी और इकबाल फरिश्ता जी भी थे। सभी ने मिलकर सोनिया बंशी को वायएमएस यूथ आइकन सम्मान से सम्मानित किया। सोनिया बंशी जी को इस मौके पर उनकी वीरता के लिए सर्टिफिकेट और कॉफी मग बतौर उपहार दिया गया।

इस मौके पर सोनिया बंशी के पिता प्रकाश बंशी ने वायएमएस यूथ फाउंडेशन के प्रेसीडेंट बॉबी होरा जी से बात की। उन्होंने बताया कि ये घटना लगभग सप्ताह भर पहले की ही है। मैं बेटी के साथ घर के बाहर ही टहल रहा था। तभी उसपर लुटेरे ने हमला कर दिया मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। मगर बेटी ने उसे पूरी बहादुरी से खदेड़ दिया। बहादुर बेटी का पिता होने पर मुझे गर्व है। सोनिया ने वायएमएस यूथ फाउंडेशन के सेक्रेटरी अमित जैन सदस्य अशीष तिवारी और इकबाल फरिश्ता से कहा कि घर के पास ही एक बाउंड्री वॉल के पास वो लुटेरा खड़ा हुआ था। जैसे ही पापा कुछ दूर गए उसने मुझपर सामने से हमला कर दिया। मेरा फोन छीनने लगा, मेरे साथ धक्का मुक्की की और मुझे घसीटकर कुछ दूर ले गया। मगर मैंने भी ठान लिया था कि बिना डरे उसे छोडूंगी नहीं और उसे हमने पकड़ लिया। सोनिया ने सम्मान के इन पलों में छत्तीसगढ़ की सभी युवतियों को वायएमएस यूथ फाउंडेशन के जरिए संदेश दिया कि सभी को ऐसे मुश्किल हालात में हिम्मत से काम लेना चाहिए, भले ही लड़कियां कोमल होती हैं मगर किसी से कमजोर नहीं। वायएमएस यूथ फाउंडेशन ने बताया कि इसी के साथ अब प्रदेश में अच्छा कार्य करने वाले युवाओं को समय-समय पर वायएमएस यूथ फाउंडेशन यूथ आईकॉन सम्मान से सम्मानित किया जाता रहेगा।