
अहमदाबाद, by कुलदीप शुक्ला | World Cup Final 2023 IND vs AUS : भारत में खेले जा रहे विश्व कप में एक और इतिहास लिखा जाएगा आज फाइनल मैच खेला जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा । आज अनेक कीर्तिमान स्थापित होंगे वहीं विराट कोहली भी अपने कई रिकॉर्ड बना सकते हैं, देखना यह है कि इस मैच में क्या रिजल्ट क्या होंगा है, अभी तक भारत का पक्ष मज़बूत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आका जा सकता हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया एक बड़ी टीम है, आज का मैच हर हाल में रोमांचक से भरा मैच होगा ।

टीम इंडिया ने अब तक विश्व कप में अपने सभी 10 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, तब से कंगारुओं ने अपने सभी आठ मैच जीते हैं। भारत ने जहां दो बार (1983, 2011) विश्व कप का खिताब जीता है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015) की विश्व चैंपियन रह चुकी है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। ओस का किरदार अहम होगा, क्योंकि ओस गिरने पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। हालांकि, अहमदाबाद में टॉस का क्या रिकॉर्ड रहा है और विश्व कप के पिछले 12 संस्करणों में टॉस ने क्या भूमिका निभाई है ।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।