World Athletics Championships : नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई, नीरज ने पहले ही थ्रो में पाया फाइनल में एंट्री 

नीरज चोपड़ा ने पहली ही बार में किया फाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत के ही एथलीट रोहित शर्मा ने भी बनाई टॉप 12 में अपनी जगह

नई दिल्ली,

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने वही ​​किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं और जिसकी उम्मीद की जा रही थी। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनिशप के क्वालीफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। नीरज चोपड़ा को ग्रुप ए में रखा गया था और वे इस बार की प्रतियोगिता में फाइनल में जाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने पहली ही बार में 88.39 मीटर भाला फेंका। फाइनल में एंट्री करने के लिए कम से कम 83.50 मीटर भाला फेंकना जरूरी था, जो उन्होंने पार कर लिया। अब वे फाइनल में पदक के लिए दूसरे ए​थलीट से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। नीरज चोपड़ा फाइनल में भारतीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर पांच मिनट पर मैदान में उतरेंगे और पूरे देश को उनसे उम्मीद होगी कि वे भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं। ये पहली बार है, जब नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री पाई है। इससे पहले एक और वे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे, लेकिन तब वे फाइनल में नहीं जा पाए थे। इसके बाद पिछली बार की प्रतियोगिता में कोहनी में चोट लगने के कारण वे इसमें शामिल ही नहीं हो पाए थे।

पहले ही थ्रो में फाइनल में एंट्री 

टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जाकर गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को आज के मुकाबले में भी कोई परेशानी नहीं हुई। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जाने के लिए  नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर फेंका था। शुक्रवार सुबह उनका 88 से अधिक का थ्रो उनके 89.94 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से डेढ़ मीटर कम था, यानी वे इससे कुछ ही पीछे रह गए। हालांकि उम्मीद की जानी चाहिए कि जब वे फाइनल में मैदान में उतरेंगे तो 90 मीटर तक थ्रो करेंगे, जो वे अभी तक नहीं कर पाए हैं। चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 85.23 मीटर के थ्रो के साथ पहले दौर में फाइनल के लिए पहले थ्रोअर थे। इसके बाद नीरज चोपड़ा का नंबर आया।

रोहित यादव ने भी किया फाइनल के लिए क्वालीफाई
नीरज चोपड़ा के बाद भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रोहित यादव हालां​कि केवल 77.32 मीटर ही भाला फेंक सके, लेकिन बाकी एथलीट ने तो इससे भी कम फेंका, इसलिए वे टॉप 12 में शामिल हो गए। रोहित यादव का 11वां नंबर आया है। नीरज चोपड़ा जहां ग्रुप ए में थे, वहीं रोहित यादव को ग्रुप बी में रखा गया था। अब रविवार को भारत के ही दो खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here