WC Final IndvsAus: ऑस्ट्रेलिया को मिली विश्वकप में 6वीं जीत, भारत को मिली फाइनल में 6 विकेट से हार

नई दिल्ली ।। विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 ओवर में 241 रन बनाने थे। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिसमे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने लगाया शतक और 141 रनों की शानदार पारी खेली साथ हीमार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए । मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।

भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था। एवं आज 2023 विश्वकप के फाइनल में पेट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया बहुत ही सुझबुझ से खेलते हुए भारत पर जीत हासिल की है । भारत ऑस्ट्रेलिया की चार ही विकेट ले सकी जहां मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिए, मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए ।

भारत ने टॉस हारने के पश्चात पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 240 रन ही बना सकी । जिसमें रोहित ने 47, विराट कोहली ने 54 रन बनाए, और के. एल राहुल ने 66 रन बनाए । और बाकी बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेलने में नाकामियाब रहें ।