Water Crisis : दिल्ली जल संकट आप सरकार की देन

Water Crisis
Water Crisis

नयी दिल्ली, (वार्ता)| Water Crisis : भीषण गर्मी और राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे जल संकट के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को पानी की कमी को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ 14 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।

सात नवनिर्वाचित संसद सदस्य इस विरोध प्रदर्शन में शामिल

Water Crisis : दिल्ली के सभी सात नवनिर्वाचित संसद सदस्य इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुये। नयी दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया,“यह कोई प्राकृतिक समस्या नहीं है, इसे आम आदमी पार्टी ने पैदा किया है। दिल्ली में पर्याप्त पानी है और हरियाणा सहमति से ज्यादा पानी दे रहा है।”


यह भी देखें: Ajay Jadeja : अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रूप में काम करने के लिए पैसे लेने से किया इनकार

Water Crisis : दिल्ली जल बोर्ड को 73,000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंचा

उन्होंने दावा किया,“केवल 10 वर्षों में आप ने दिल्ली जल बोर्ड को 2013 में 600 करोड़ रुपये के मुनाफे वाली इकाई से 2024 में 73,000 करोड़ रुपये के घाटे में पहुंचा दिया है।”पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि द्वारका के निवासी पानी की कमी के बारे में शिकायत कर रहे हैं क्योंकि निजी टैंकरों के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं, और उन्हें सरकारी टैंकरों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

Water Crisis : दिल्ली सरकार पानी की कमी के लिए अन्य राज्य को दोषी ठहरा रही

Water Crisis : आप सरकार पर निशाना साधते हुए सुश्री सहरावत ने कहा,“दिल्ली सरकार पानी की कमी के लिए अन्य राज्य सरकारों को दोषी ठहरा रही है, जबकि समस्या उनके विभाग के भीतर है।” उन्होंने कहा,“मैं मंत्री आतिशी से मानवीय आधार पर नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार में मंत्री होने के नाते अनुरोध करती हूं कि उन्हें अपने विभाग का ध्यान रखना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here