वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय,एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रमों के लिए मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र

vardhaman
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय,एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रमों के लिए मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र

उदयपुर, 18 जून (वार्ता) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने सत्र 2023-24 से 2027-28 तक के लिए एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रमों के स्वीकृति दे दी है।
क्षेत्रीय केंद्र उदयपुर की निदेशक डॉ. रश्मि बोहरा ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम हेतु सत्र 2023-24 से 2027-28 तक के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि परिषद ने इन सत्रों के लिए पाठ्यक्रमों हेतु क्रमशः हजार-हजार सीटें आवंटित की है, इससे दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त होगा। जॉब करने वाले विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा अध्ययन का एक सुगम माध्यम है जिसमें विद्यार्थी अपनी जॉब के साथ अध्ययन भी जारी रख सकते हैं।
रामसिंह
वार्ता