नई दिल्ली: Unimech Aerospace IPO: भारतीय शेयर बाजार में यूनिमैक एयरोस्पेस ने शानदार शुरुआत की, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन भारी मुनाफा हुआ। बीएसई और एनएसई दोनों पर कंपनी के शेयर लगभग 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर यह 1491 रुपये और एनएसई पर भी 1491 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ।
कंपनी ने अपने IPO के लिए 745-785 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। इस शानदार लिस्टिंग के बाद निवेशकों की संपत्ति में 90% का उछाल दर्ज हुआ।
Unimech Aerospace IPO: लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग से गिरा शेयर का भाव
लिस्टिंग के तुरंत बाद कई निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी, जिससे शेयर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 11:27 बजे तक, बीएसई पर यह अपने लिस्टिंग प्राइस से 148.30 रुपये (9.95%) गिरकर 1342.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, एनएसई पर यह 116.95 रुपये (8.01%) की गिरावट के साथ 1343.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Unimech Aerospace IPO: 175 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ हिट रहा यूनिमैक एयरोस्पेस IPO
यूनिमैक एयरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को खुला और 26 दिसंबर को बंद हुआ। इस IPO को 175.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो इसे हालिया IPOs में सबसे अधिक लोकप्रिय बनाता है। कंपनी ने 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले कुल 63,69,424 शेयर जारी किए।
- 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए।
- शेष 250 करोड़ रुपये के शेयर प्रोमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए गए।
Unimech Aerospace IPO: IPO की बंपर सफलता का कारण
यूनिमैक एयरोस्पेस की यह सफलता एयरोस्पेस इंडस्ट्री में कंपनी की मजबूत स्थिति और निवेशकों के भरोसे का परिणाम है। IPO को रिटेल और संस्थागत निवेशकों दोनों का जबरदस्त समर्थन मिला।
Unimech Aerospace IPO: क्या आगे भी दिखेगा ऐसा प्रदर्शन?
यूनिमैक एयरोस्पेस ने शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की है, लेकिन लिस्टिंग के बाद प्रॉफिट बुकिंग से गिरावट दर्ज की गई। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के शेयर आने वाले दिनों में कैसी स्थिरता दिखाते हैं।
यूनिमैक एयरोस्पेस की धमाकेदार लिस्टिंग ने साबित किया कि भारतीय शेयर बाजार में गुणवत्ता और भरोसेमंद सेक्टर की कंपनियों को निवेशक तेजी से स्वीकार कर रहे हैं।