Ukraine attack : रूस ने कहा यूक्रेन के हमले में सीमावर्ती गांव में 7 की मौत

Ukraine attack
Ukraine attack

मॉस्को, 15 जून। Ukraine attack :  यूक्रेन की सेना ने रूसी सीमा क्षेत्र बेलगोरोड में बम बरसाए हैं जिसमें सात लोग मारे गए हैं। सिविल डिफेंस ने शनिवार को बताया, “शेबेकिनो कस्बे में ध्वस्त हुए अपार्टमेंट ब्लॉक के मलबे से चार शव निकाले गए हैं।

महिला की बाद में अस्पताल में मौत

Ukraine attack : ” बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने टेलीग्राम पर बताया, “रेस्क्यू की गई एक महिला की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।” शेबेकिनो पर यूक्रेनी हमलों के बाद शुक्रवार को इमारत क्षतिग्रस्त हो गई थी। शेबेकिनो यूक्रेन की सीमा से करीब 5 किलोमीटर दूर है। ज़्यादातर निवासी शहर छोड़ चुके हैं।


यह भी देखें:  Melonie selfie : मेलोनी ने किया सेल्फी वीडियो शेयर, अब पीएम मोदी ने दिया ये रिएक्शन

 Ukraine attack : रूसी और यूक्रेनी सेनाएं इस समय भीषण लड़ाई

Ukraine attack :सीमा के दूसरी ओर यूक्रेनी शहर वोवचंस्क है। इसके आसपास रूसी और यूक्रेनी सेनाएं इस समय भीषण लड़ाई लड़ रही हैं। व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने रूसी शहर ओक्त्याबर्स्की और मुरम में भी एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना दी। शनिवार को शेबेकिनो पर फिर से फायरिंग की गई।

Ukraine attack : यूक्रेन दो साल से भी ज़्यादा समय से बड़े पैमाने पर रूसी आक्रमण का सामना कर रहा है। बेलगोरोड का सीमावर्ती क्षेत्र रूसी सैनिकों के लिए तैनाती और रसद के बेस के रूप में काम करता है। पूर्वी यूक्रेनी शहर खार्किव पर भी यहीं से हमला किया जाता है।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here