भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग के निजी और सरकारी 1301 कॉलेजों की करीब 12 लाख सीटों में प्रवेश लेने की कवायद विद्यार्थियों में जारी है। कालेजों में प्रवेश लेने छात्राएं, छात्रों को पीछे छोड़ आगे बढ़ रही हैं। जहां यूजी में प्रवेश के छात्रों के मुकाबले 20 हजार छात्राओं ने ज्यादा पंजीयन कराए हैं। इसी तरह पीजी में 30 हजार की बढ़ोतरी छात्राओं के खाते में दर्ज हो चुकी है।
10वीं, 12 वीं और यूजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में छात्राओं के पास प्रतिशत छात्रों की अपेक्षा अच्छा रहा है। इसी कड़ी में कॉलेजों के यूजी-पीजी में प्रवेश लेने छात्राओं ने काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। वे स्नातक और स्नातकोत्तर में छात्रों से आगे बढ़कर प्रवेश लेने पंजीयन कर रही हैं। यहां तक उनके उत्तीर्ण अंक छात्रों से ज्यादा रहे हैं, जिसके कारण कोएड कॉलेजों में भी उनके प्रवेश प्राथमिकता से होंगे। प्रदेश में यूजी-पीजी में करीब 12 लाख सीटें हैं। इसमें से पांच लाख विद्यार्थियों के पंजीयन हो चुके हैं। इसमें पौन तीन लाख पंजीयन छात्राओं के खाते में हुए हैं।
विभाग ने पीजी के अलॉटमेंट 14 अगस्त को कर दिए थे। इसमें प्रवेश लेने में भी छात्राएं आगे हैं। विभाग में करीब 59 हजार विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की हैं। इसमें छात्राओं 39 हजार छात्राओं में दस हजार छात्राओं ने प्रवेश ले भी लिया है। जबकि 20 हजार छात्राओं में से अभी तक 5 हजार छात्र फीस जमा कर प्रवेश ले सके हैं। दोनों के प्रवेश लेने के प्रतिशत में छात्राओं की रफ्तार छात्रों के मुकाबले दोगुनी है।
विभाग 20 अगस्त को यूजी में प्रवेश देने सत्यापित करीब साढे तीन लाख विद्यार्थियों के अलॉटमेंट जारी करेगा। विद्यार्थी 25 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे। वहीं, पीजी के प्रथम चरण के अलॉटमेंट में विद्यार्थी 19 अगस्त तक फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। अभी तक करीब 45 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश होना शेष है।