TV एक्टर रसिक दवे का हुआ निधन, ‘महाभारत’ में निभाया था मुख्य किरदार

मुंबई 

‘भाबीजी घर पर हैं ! (Bhabhiji Ghar Par Hai)’ के एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bah)के निधन के बाद अब एक बार से टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)’ एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे (Rasik Dave) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 65 वर्षीय रसिक दवे का किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया। बता दें कि रसिक काफी लंबे समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे, पिछले दो साल से वह डायलिसिस पर थे। करीब एक महीने से उनकी तबियत काफी खराब थी, जिसके बाद 29 जुलाई की रात एक्टर ने अंतिम सांस ली।

सीरियल्स में नजर आ चुके हैं रसिक दवे 

रसिक दवे (Rasik Dave) टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर थे। उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। दूरदर्शन के फेमस पौराणिक सीरियल ‘महाभारत (Mahabharat)’ में वह ‘नंदा’ के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा रसिक को फेमस जासूसी शो ‘ब्योमकेश बख्शी’ में भी देखा गया था। आखिरी बार रसिक सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘एक महल हो सपनों का’ में नजर आए थे।

गुजराती फिल्मों में कर चुके हैं काम

रसिक दवे (Rasik Dave) कई गजराती फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी। इसके बाद एक्टर ने फिल्म ‘मासूम’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा। बता दें कि रसिक और केतकी साल 2006 में ‘नच बलिए (Nach Baliye)’ में भी नजर आ चुके हैं।

पत्नी हैं जानी-मानी एक्ट्रेस

रसिक दवे की पत्नी एक्ट्रेस केतकी दवे (Ketki Dave) टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। केतकी दवे स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में नजर आ चुके हैं। वहीं केतकी शाहरुख खान के साथ फिल्म’कल हो न हो’में भी नजर आईं थीं। रसिक और केतकी मिलकर एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे, दोनों की एक बेटी है जिसका नाम रिद्धि दवे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here