Tribute : कुवैत में मारे गए लोगों के शवों को लेकर दिल्ली पहुंचा वायुसेना का विमान, भाजपा सांसदों ने दी श्रद्धाजंलि

    Tribute
    Tribute

    नई दिल्ली, । Tribute : कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचा।

    दिल्ली के भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और बांसुरी स्वराज ने पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंच कर अग्निकांड में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को सबसे पहले केरल के कोच्चि में पहुंचा था।


    यह भी देखें: Pope Francis : पीएम मोदी ने की पोप फ्रांसिस से मुलाकात, भारत आने का दिया न्योता

    इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में से 31 दक्षिण भारत के राज्यों के थे, इसलिए उनके शवों को कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारा गया।

    बाकी, शव उत्तर भारत के राज्यों से जुड़े लोगों के थे, इसलिए उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शवों को सड़क मार्ग से शोक संतप्त परिवारों के पास भेजा जा रहा है।

     

    (यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

    #छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here