Transfer list : तीन दर्जन पटवारियों का तबादला , कुछ को अतिरिक्त हल्कों का प्रभार

बिलाईगढ़।

छत्तीसगढ़ में लगभग तीन दर्जन पटवारियों को उनके वर्तमान हल्कों से तबादला कर दिया गया है। उनका ट्रांसफर दूसरे हल्कों में किया गया है। जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील और उप तहसील के अंतर्गत कार्यरत कई पटवारियों की स्थानांतरण सूची जारी हुई है।

बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील व उपतहसील में कार्यरत पटवारियों में बड़ी सर्जरी कर दी गई है । 35 पटवारियों को ट्रांसफर ऑर्डर मिलने जा रहा है, क्योंकि इसकी लिस्ट जारी हो गई। छत्तीसगढ़ में लगभग तीन दर्जन पटवारियों को उनके वर्तमान हल्कों से रवाना कर दिया गया है। उनका ट्रांसफर दूसरे हल्कों में किया गया है। जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील और उप तहसील के अंतर्गत कार्यरत कई पटवारियों की स्थानांतरण सूची जारी हुई है।  एसडीएम बजरंग दुबे ने जानकारी दी है कि प्रशासनिक कसावट लाने की दृष्टि से जिला प्रशासन ने यह तबादला किया है। इसमें से कई पटवारियों के खिलाफ शिकायतें भी हैं, तो कुछ को उनकी अर्जी के आधार पर उनकी मनचाही जगह पर भेजा गया है। कई पटवारियों को अतिरिक्त प्रभार भी भी दिया गया है।

देखिये पूरी सूची-1261894 patwaritransfervinoddongre

1261895 patwaritransfervinoddongre1