रायपुर.
छत्तीसगढ में झमाझम बारिश ने शहर को तर बतर कर दिया है पिछले एक घंटा में तेज रफ्तार बारिश होने से है शहर के सभी नाली- नाला उफान मारते रहे है नीचेले बस्ती में पानी घरों में तक घूस गया | नगर निगम की सफाई अभियान धरा का धरा रह गया
यंहा तक की कलेक्टर सौरभ कुमार के बंगले के सामने भी भरा , नाले का गंदा पानी आफिसर कॉलोनी में भी भर गया।

1 घंटे की बारिश ने नगर निगम के पोल खोल कर रख दिया । शहर के कई मोहल्ले और कालोनी एरिया में पानी घुटनों तक पहुंच गया है , कुछ स्थानों में पानी घर के अंदर पहुंच गये है । नाली का पानी सडक पर बह रहा है ।

इंद्रावती कॉलोनी, प्रोफेसर रलोनी, पुरानी बस्ती, राजा तालाब,कटोरा तालाब,डीडी नगर, राजेन्द्र नगर में नाली का पानी सडक पर आ गया है ।
इतनी तेज बारिश होगी अंदाजा नहीं था, इतना ज्यादा पानी गिर जायेगा कि समूचा शहर तर बतर हो जाायेगा। हालात ये थे कि कई इलाकों में बारिश थमने के बाद लोग पानी को घर से बाहर करते नजर आए। नीचले इलाकों में तो पानी घरों के भीतर तक भर गया था।
नालियों की गंदगी सड़क पर बह रहे थे। बारिश रूकते ही राजधानी की सड़कों पर जाम लग गया। डेढ़ दो घंटे की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया ।